गोवर्धन में गोल्फकार्ट से किया परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण

मथुरा। गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा (मुड़िया मेला) की व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। परिक्रमार्थियों को आने वाली परेशानियों को सूचीबद्ध कर अधीनस्थों को समाधान के निर्देश दिए। रात में प्रकाश तो दिन में अन्य व्यवस्थाओं को परखा। बृहस्पतिवार को उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, विप्रा उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, सचिव अरविंद द्विवेदी, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक सुरेंद्र कुमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव ने गोल्फ कार्ट के माध्यम से परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। एकादशी से पूर्णिमा तक चलने वाले सात दिवसीय मेले में करोड़ों श्रद्धालु श्रीगिरिराज प्रभु की परिक्रमा करने आते हैं। 21 किलोमीटर लंबी परिक्रमा में दिन-रात श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। परिक्रमार्थियों की सुविधा के मद्देनजर सौंख चौराहा, दानघाटी के पास, परिक्रमा मार्ग में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने सौंख अड्डे पर हाई मास्क लाइट की व्यवस्था के निर्देश दिए। दानघाटी मंदिर के पास प्रकाश और परिक्रमा मार्ग में सफाई और शौचालयों की व्यवस्था की जानकारी ली। डीएम ने बताया कि इस बार परिक्रमा मार्ग में बेहतर व्यवस्थाएं की जाएंगी। डीएम ने लोक निर्माण, सिंचाई, नगर पालिका, वन विभाग, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों को व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। परिक्रमा मार्ग में कच्चे रास्ते पर मिट्टी को छान कर डालने को कहा, जिससे श्रद्धालुओं को कंकड़ न चुभें। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी को सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।