जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण और सुलभ न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता-अखिलेश कुमार सिंह

बहराइच। जनशिकायतो का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना,तथा शासन की मंशा के अनुरूप आमजनमानस को सर्व सुलभ न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता मे शामिल है।यह बातें नव आगंतुक उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारो से बातचीत के दौरान कही।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और चुस्त-दुरुस्त बनाया जायेगा। अवैध खनन करने वालो के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटवाया जायेगा तथा आम जनता की शिकायतों के निस्तारण मे और तेजी लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि बार व बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित किया जायेगा। बाढ प्रभावित क्षेत्रो मे व्यवस्थाओं को और चुस्त-दुरुस्त बनाया जायेगा तथा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी। तहसील स्तर पर लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया जायेगा।