मौहल्ला हरी नगर निवासी हाइ टेंशन लाइन को दूसरे स्थान पर ले जाने की कर रहे मांग,विरोध करते धरना प्रदर्शन किया।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
शामली जलालाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने बताया कि निकाय या विधायक, सांसद निधि से प्रयास कर हाई टेंशन लाइन को दूसरे स्थान से बदलवाने का प्रयास किया जाएगा।
जलालाबाद के पीठ मैदान से विधायक अशरफ अली खान की आवास निकट रखे ट्रांसफार्मर तक हाइ टेंशन लाइन जा रही है। 15 साल पहले यहां पर आबादी नहीं थी। अब यह गली घनी आबादी की हो गई है। हरी नगर व पीठ मैदान कालोनी के दोनों किनारे मकान के निर्माण पर हाइ टेंशन लाइन मकान को छू कर जा रही है। पांच साल पहले प्रियंका के हाइ टेंशन लाइन के चपेट में आने के बाद लाइन को एबीसी तार युक्त कर दिया गया था। बृहस्पतिवार देर शाम में दुकानों के निर्माण पर ढोला तैयार करते समय हाई टेंशन लाइन के कट पर टेप लगाते राजमिस्त्री सुभाष चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। जिसका उपचार हायर सेंटर में चल रहा है। तभी हाई टेंशन लाइन के फ्यूज उड़ा कर लाइन को बंद कर दिया था। मोहल्ले के आक्रोशित लोगों ने हाइ टेंशन लाइन के तार के टुकड़े काट डाले। अवर अभियंता के नेतृत्व में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने पूरी रात्रि लाइन के टुकड़ों को जोड़कर सुबह छ बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू की। कुछ घंटे बाद हाई टेंशन लाइन तार टूट कर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। बृहस्पतिवार की शाम से शुक्रवार के पूरे दिन कस्बा वासी विद्युत आपूर्ति निरंतर सुचारू न रहने से परेशान है। पूरी रात्रि गर्मी, मच्छरों में लोगों ने जाकर काटी। निकाय की जलापूर्ति प्रभावित होने से लोगों को हैंडपंप से पानी भरना पड़ रहा है। हरी नगर के मोहल्ला वासी हाइ टेंशन लाइन को अन्य किसी दूसरे स्थान से ले जाने की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि हाइ टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर जाने से मौहल्ला हरी नगर निवासी ललित चपेट में आने से बच गया। जिसकी सूचना ऊर्जा निगम अधिकारियों को दी गई। इसको लेकर हरी नगर व दूसरे मोहल्ले वासियों के बीच झगड़ा होने से बच गया। मौहल्ला हरी नगर निवासी हाइ टेंशन लाइन को दूसरे स्थान से ले जाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए देर शाम मौहल्ला हरी नगर के महिला, पुरुषों ने विरोध करते धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता की सूचना पर एसडीओ विकास कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी पवन कुमार, थानाभवन से पुलिसकर्मी पहुंचे। काफी हंगामा होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने दो-तीन दिन के अंदर हाइ टेंशन लाइन बदलवाने का आश्वासन देते हुए, मामला शांत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक ने बताया कि निकाय या विधायक, सांसद निधि से प्रयास कर हाई टेंशन लाइन को दूसरे स्थान से बदलवाने का प्रयास किया जाएगा। एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि ऊर्जा निगम की योजना अंतर्गत या विधायक , सांसद अपनी निधि से धन विभाग को देंगे तो लाइन को बदलवाने का प्रयास किया जाएगा। जिन लोगों ने हाई टेंशन लाइन खुर्द की है। उनके खिलाफ थाना प्रभारी को तहरीर दी गई है। जल्द मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।