46 लाख 30 हजार रुपये में छूटा उझारी के उर्स का ठेका

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा की हसनपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा उझारी में प्रतिवर्ष लगने वाले हजरत शेख दाउद रहमतुल्लाह अलेह के उर्स का ठेका 46 लाख 30 हजार रुपए में छूटा है जनपद अमरोहा की कस्बा उझारी में प्रतिवर्ष हजरत शेख दाउद बंदगी रहमतुल्लाह अलेह का उर्स संपन्न होता है जिसमे रात के समय कव्वाली मुशायरा आदि प्रोग्राम चलते हैं जबकि दिन में विशाल दाऊदिया दंगल आयोजित किया जाता है उर्स मेले में क्षेत्र एवं दूर दराज से भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं हजरत शेख दाउद बंदगी रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में दर्ज है उर्स का प्रतिवर्ष ठेका छूटता है इस वर्ष उर्स कमेटी ने 15 मई को ठेका होने के लिए टेंडर निकला था जिस पर तीन ठेकेदारों ने जमानत राशि जमा की ठेके की बोली 38 लाख रुपए से शुरु की गई जिसमें पहली बोली 30 लाख से प्रारंभ हुई ठेकेदार बोली लगाते रहे यासीन ठेकेदार 43 लाख और इफ्तिखार ठेकेदार ने 46 लाख 20000 हजार रुपये की बोली लगाई जिसमें जगपाल कटारिया ने 46 लाख 30000 हजार रुपये बोलकर बोली अपने नाम ठेका छुड़ा लिया उझारी वक्फ 311 की दरगाह पर लगने वाले उर्स मेले का ठेका नायब तहसीलदार हसनपुर सदर मोहम्मद ताहिर की मौजूदगी में किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से सदर मोहम्मद ताहिर अदनान महल हाजी बबन हाजी कल्लन डॉक्टर शहरोज चौधरी आदिल मास्टर असद आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे