छात्र को गोली मारने वाला पुलिस ने मुठभेड़ में टांग में लगी गोली लगने से गिरफ्तार

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में चेकिंग के दाैरान पुलिस ने फायरिंग करने के आराेपी को मुठभेड़ में पकड़ लिया। आरोपी ने गत दिनों डेयरी पर फायरिंग की थी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। तभी से पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि 11 मई की सुबह महेंद्र नगर मोहल्ले में लेनदेन के विवाद को लेकर कुछ बाइक सवारों ने डेयरी स्वामी पर हमला बोल दिया था। इसी मामले में वांछित चल रहे नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। बृहस्पतिवार सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि डेयरी स्वामी पर फायरिंग करने वाला मुख्य अभियुक्त गोवर्धन जाने वाले मार्ग पर बनी गुलमोहर कॉलोनी में देखा गया है। थाना प्रभारी ने तुरंत अपनी टीम को बुलाया और गोवर्धन रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग को कुछ ही देर हुई थी कि एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही उसने बाइक दूसरी ओर मोड़ ली और भागने लगा। इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ा और बाइक फिसल गई। बदमाश ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो उसकी टांग में गोली लगी और वह बाइक से गिर गया। पूछताछ में उसने अपना नाम हाईवे थाने की अमर कॉलोनी निवासी सुनील बताया। तलाशी में उसके कब्जे से तमंचा कारतूस, बिना नंबर की बाइक और 13 सौ रुपये बरामद हुए। पुलिस ने घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।