सिंगरौली

माता पिता से बिछडे 02 बालक को परिजनो की तलास कर किया गया सुपुर्द

जिला सिगरौली के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन पर लगातार चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी विद्यावरिधि तिवारी व्दारा टीम गठित कर लगतार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 15/05/2025 को ग्राम मिसिरगवां में भ्रमण के दौरान विधि के संरक्षण का जरूरत मंद 02 बालक भटके हुये मिले है। जिनका नाम पता पूछा गया तो 01. छोटे पिता नागेन्दर उम्र 04 बाबा का नाम तेजपती वर्ष 02. नीतू पिता अमरेश उम्र 05 वर्ष बाबा का नाम मुन्ना बताये है। दोनों अपने गांव का नाम पता बताने में असमर्थ थे। जिससे बालको से सालीनतापूर्वक पूछतांछ के दौरान कुडारी मंदिर में मेला लगता है जहा पर मेला घूमने जाया करते थे बताने पर तत्काल दोनो बालको को मय टीम के रवाना करने पर दोनो बालक के परिजन का पता चला जिनमें दोनो बालक का नाम क्रमशः 01.राजन उर्फ छोटे केवट पिता नागेन्दर उर्फ अल्लू केवट उम्र04 वर्ष निवासी बगदरा कला थाना चितरंगी जिला सिंगरौली 02. नीतेश उर्फ नीतू केवट पिता अमरेश केवट उम्र 05 वर्ष निवासी सेमिया छितिकपुरवा थाना जुगैल जिला सोनभद्र (उ.प्र.) को परिजन की तलास कर सुपुर्द किया गया।

मामले में बालक नीतेश उर्फ नीतू केवट अपने ननिहाल ग्राम बगदरा कला थाना चितरंगी में मां के साथ गया था जो अपने मामा के लडका राजन उर्फ छोटे केवट के साथ बगदरा कला से घूमते हुये मिसिरगवां तक आ जाने से भटक गये जिससे गांव वालों को अपना सही पता न बता पाने से दोनो बालको को थाना गढवा पुलिस सुरक्षा में लेकर ग्राम सेमिया थाना जुगैल जिला सोनभद्र (उ.प्र.) ले जाकर परिजन को सुपुर्द किया गया है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी थाना प्रभारी गढवा, सउनि रामचरण सतनामी, प्र.आर. त्रिभुवन सिंह आर. अमित यादव, आर. विजय यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button