शामली के ईओ के निर्देशन पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर वीणा अग्रवाल एवं

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
शामली। गुरूवार को नगर पालिका परिषद शामली के ईओ के निर्देशन पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर वीणा अग्रवाल एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल पीजेआरएम फोर्स ट्रस्ट के अर्बन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार द्वारा वार्ड-5 की कमला कॉलोनी में महिलाओं को जागरूक किया।
सफाई नायक अनुज चावला के सहयोग से आईटीसी के मॉडल सामुदायिक नेतृत्व में विकेंद्रीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिसमें कैपेसिटी बिल्डिंग के अंतर्गत समिति की समस्त महिलाओं को कचरा क्या है, कचरे के प्रकार जैविक कचरा, अजैविक कचरा, घरेलू खतरनाक कचरा, व सेनेटरी कचरा की जानकारी दी गई। साथ ही कूड़े को पृथक करने, संग्रह करने एवं निपटान करने के लिए होम कंपोस्टिंग एवं कम्युनिटी कंपोस्टिंग की जानकारी दी गई। गीले कचरे के लिए हरे डस्टबिन एवं सुखे कचरे के लिए नीले डस्टबिन, घरेलू हानिकारक अपशिष्ट के लिए लाल रंग के डस्टबिन, प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। सूखे कचरे के निपटान के लिए मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान स्वच्छता अभियान एंबेसडर बीना अग्रवाल, सुनील कुमार, अनुज चावला, पूनम सिंगल, सीमा संगल, मंजू संगल, श्वेता संगल, रीना जैन, सनी संगल, राशि संगल, विजयलक्ष्मी, रेखा जैन, शिप्रा गोयल, मेघा गोयल आदि उपस्थित रहे।