आम तोड़ने से मना किया तो ठेकेदार पर हमला कर किया घायल

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
कांधला। कस्बे के मोहल्ला मोलानान निवासी एक बाग ठेकेदार पर आम तोड़ने से मना करने पर बंजारा समुदाय के कई लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद कार्रवाई की मांग की है पुलिस जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला मोलानान निवासी मुकीम ने बताया कि उसने मोहल्ला इमरान नगर के समीप एक आम का बाग ठेके पर ले रखा है। आरोप है कि कई दिनों से बंजारा समुदाय के लोग उसके बाग में आकर फसल को तोड़ कर ले जाते हैं और उसका आए दिन नुकसान करते हैं। शुक्रवार को कई लोग उसके बाग में घुस आए और उसकी आम की फसल को तोड़ने लगे जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने एक राय होकर लाठी-डंडों सहित भाले से हमला कर पीड़ित को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शौर-शराबा होने आरोपी मौके से फरार हो गए पीड़ित ने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी पुलिस ने घायल बाग ठेकेदार को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित व्यक्ति के परिवारजनों ने डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।