एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से, सीडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन

मथुरा। आज दिनांक 16 मई 2025 को 11 यूपी एनसीसी बटालियन, मथुरा द्वारा उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देने और योग्य एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से, सीडब्ल्यूएस (कैडेट वेलफेयर सोसाइटी) छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय ने बताया कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले कैडेटों का चयन शैक्षणिक प्रदर्शन, एनसीसी कैंपों में भागीदारी, नेतृत्व कौशल, सामाजिक कार्यों में योगदान और उनके एएनओ (एसोसिएटेड एनसीसी ऑफिसर) की संस्तुति के आधार पर किया जाता है। उन्होंने वहां उपस्थित कैडेटों से कहा कि यह छात्रवृत्ति केवल आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि यह कैडेट्स की क्षमता पर विश्वास का प्रतीक है। आप सभी से अपेक्षा है कि आप समाज में उदाहरण प्रस्तुत करें और एनसीसी के आदर्शों को अपने आचरण से दर्शाएं। इस समारोह में किशोरी रमण महाविद्यालय, मथुरा एवं श्री बलभद्र इंटर कॉलेज, बलदेव के 10 कैडेटों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किया गये। कमान अधिकारी ने लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक एवं ऑफिसर राजकुमार की भी प्रशंसा की। संचालन जीसीआई गायत्री सोरौत ने किया। इस अवसर पर मेजर एस.सी. सक्सेना, कैप्टन गोविंद, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, सूबेदार मेजर पुष्पेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर राजविंदर सिंह, सूबेदार कुमार लांबा, सूबेदार हरदीप सिंह, सूबेदार जसविंदर सिंह, नायक सूबेदार नीर बहादुर राणा, नायक सूबेदार सुखविंदर सिंह, बीएचएम जगमोहन सिंह एवं कैडेट्स के अभिभावकगण उपस्थित रहे।