साहेबगंज

तनवीर आलम के पहल पर लगा बिजली ट्रांसफार्मर, विधायक प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन, ग्रामीण हुए खुश

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,

साहेबगंज जिले के बरहरवा प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्ग कोटालपोखर गांव के वार्ड नंबर 9 के सरस्वती शिशु मंदिर के पास जो 25 kb का ट्रांसफार्मर लगा था, बीते रात मंगलवार को अचानक जल जाने से पूरा मोहल्ला अंधेरा मय हो गया। भीषण गर्मी से ग्रामीण परेशान थे, अगले सुबह ही दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जल जाने की शिकायत लिखित आवेदन दिया , जिसे जिला अध्यक्ष सह- विधायक प्रतिनिधि बरकत खान तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कोटाल पोखर के सरस्वती शिशु मंदिर के पास 100kb का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। अफसोस 100kb का ट्रांसफार्मर नहीं रहने के कारण विभाग ने 17 मई 2025 को 63 kb का ट्रांसफार्मर अपने निजी वाहन से कोटालपोखर सरस्वती शिशु मंदिर के पास भेजा। ग्रामीणों में खुशी का लहर देखा गया, ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन जिला अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने नारियल फोड़कर एवं फिता काटकर किया। बिजली ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल रहा , ग्रामीणों ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम तथा विधायक प्रतिनिधि बरकत खान को दिल से धन्यवाद दिया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान और हमारे दिल के खास करीबी नेहालअख्तर भैया तथा गांव के विनोद भगत,जगदीश भगत, अजीत साह ,रंजीत भंडारी ,अमित साह ,सरोज झा, संदीप साह,आदित्य कुमार , अभिषेक कुमार, अंशु कुमार ,जाहिद अंसारी तथा गांव के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button