प्रोफेसर राजवीर शास्त्री के गहन किरदार के लिए गौरव चोपड़ा ने बढ़ाए बाल

एनपीटी,
रांची, सोनी सब का शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में प्रोफेसर राजवीर शास्त्री का दमदार किरदार निभा रहे हैं। प्रोफेसर राजवीर शास्त्री को एक तेज़-तर्रार, व्यंग्यात्मक कानून के प्रोफेसर के रूप में दिखाया गया है, जो अदालत में अपने दमदार तर्कों और प्रभावशाली उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं। इस जटिल किरदार को प्रभावशाली ढंग से निभाने के लिए गौरव चोपड़ा ने एक महत्वपूर्ण शारीरिक बदलाव किया। जिसमें शामिल था अपने बालों को बढ़ाना, ताकि राजवीर के गंभीर, थके-हारे और भीतर से टूटे हुए व्यक्तित्व को पर्दे पर जीवंत किया जा सके। गौरव चोपड़ा ने कहा,यह कोई साधारण किरदार नहीं है। ये एक ऐसा व्यक्ति है जिसकी कहानी को पूरी ईमानदारी और सच्चाई से बताया जाना ज़रूरी है। राजवीर कोई पारंपरिक टीवी हीरो नहीं है – वो जटिल है, अंदर से टूटा हुआ है, लेकिन बेहद बुद्धिमान है। ऐसे किरदार को निभाने के लिए केवल डायलॉग याद करना काफी नहीं होता, इसमें हर स्तर पर खुद को ढालना पड़ता है।