प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी में हुआ सामान्य ज्ञान प्रतयोगिता का आयोजन

मेरठ। रोटरैक्स क्लब मेरठ (उडान) द्वारा प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी मेरठ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराकर छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार वितरित किए गए। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनीत गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह जी व रोटरी क्लब के श्री प्रीतिश जी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण्ा कर किया गया। इसके बाद बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए प्रश्नों के उत्तर दिए। क्लब द्वारा सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोध्िात करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत ही आवश्यक हैं। इससे बच्चों का मनोबल बढने के साथ जीवन में आगे बढने की प्रेरना भी मिलती है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष् आतिश कंसल सचिव संकेत गुप्ता एेश्वर्य अग्रवाल चेतन अग्रवाल अपूर्व गुप्ता एवं अक्षय गुप्ता उपस्थित रहे।