विधायक के अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से कम कई सड़कों का होगा निर्माण

एनपीटी साहेबगंज ब्यूरो,
साहेबगंज (झा०खं०), पाकुड़ विधायक निशात आलम के अनुशंसा पर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से बरहरवा प्रखंड के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना पीसीसी पथ, गार्डवाल, चार दिवारी निर्माण कार्य को अतिशीघ्र धरातल पर उतारे जाएंगे। जिसकी जानकारी शनिवार को विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने देते हुए बताया कि डीएमएफटी मद के अंतर्गत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल साहिबगंज के पत्रांक 253 /साहिबगंज 24 फरवरी 2025 एवं पत्रांक 32/ साहिबगंज 8 जनवरी 2025 द्वारा उक्त योजनाओं का प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति के उपरांत समर्पित कर दिया गया है। उक्त सभी योजना को 23 अप्रैल 2025 को सम्पन्न जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट साहिबगंज के प्रबंधकीय समिति के बैठक में पारित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से बरहरवा प्रखण्ड अन्तर्गत अगलोई पंचायत के डोमपाडा में भुडभुडी पोखर के मुख्य सड़क से अमीनुर रहमान के घर तक पीसीसी सह- गार्डवाल निर्माण, प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बिशनपुर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरीशपुर में चाहर दिवारी का निर्माण, पथरिया पंचायत के ग्राम घाट मोहम्मदपुर छोटी मस्जिद से पांसी टोला तक पीसीसी सड़क निर्माण, पलासबोना पंचायत के ग्राम जोड़ा पोकर मुख्य सड़क से जैदुर के घर होते हुए सैदुर के घर तक पीसीसी पथ सह- गार्डवाल निर्माण, बरहरवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में प्रोफेसर कॉलोनी में रिंकू के घर से भाया मस्तान एवं बीएन साह के घर होते हुए मुख्य सड़क आरसीसी नाला तक आरसीसी नाला आईसीसी निर्माण, नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में नौशाद के दुकान चमर टोली से भाया स्कूल होते हुए इनफॉर्मेटिक कंप्यूटर सेंटर तक आरसीसी सह पीसीसी सड़क निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया जनहित में उक्त योजना काफी महत्वपूर्ण है, जिसे देखते हुए पाकुड विधायक निसात आलम के द्वारा उक्त योजना को अनुशंसित किया गया है। ताकि विकास की रफ्तार क्षेत्रभर में बनी रहे।