दिल्ली
एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा में
गौतम नगर रेज़िडेंट्स एसोसिएशन व मां दुर्गा मंदिर समिति के तत्वाधान में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के डॉक्टरों की टीम के सहयोग से मां दुर्गा मंदिर परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर क्षेत्र से भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय की निगरानी में आयोजित किया गया।
जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता से, क्षेत्र की समस्याओं के संदर्भ में संवाद भी किया। आज के शिविर में क्षेत्रवासियों को विभिन्न रोगों की जांच व परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराई गई। यह भी बता दें कि आज के शिविर से क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया वह क्षेत्र के विधायक एवं आरडब्ल्यूए की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

