जामताड़ा
सीताकाटा काली मंदिर में हुई चोरी, हजारों के समान लेकर भागे चोर

राज कु० मंडल
एनपीटी ब्यूरो, जामताड़ा (झा०खं०), कर्माटांड़ प्रखण्ड क्षेत्र के सीताकाटा गांव में देर रात्रि को, अनजान लोगों द्वारा काली मंदिर का ताला तोड़कर, आहूजा का मशीन, घंटी, स्टैंड वाला दिया, थाली समेत कई पूजा का सामग्रीय लेकर कर चोर भाग गये, वही ग्रामीणों ने बताया कि इसकी खबर हम लोगों को तब मिला,जब गांव की महिलाये सुबह नहा धोकर पूजा करने गए, तो महिलाओं ने देखा कि मंदिर का सामान जो जो मंदिर के अंदर था,वह सब समान नहीं है ओर मंदिर का ताला टूटा हुआ है। फिर ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना किया गया, मौके पर प्रशासन आकर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है।