सड़क सुरक्षा सह- वाहन पार्किंग को लेकर बड़ी कारवाई, लगाया जुर्माना, सकते में लोग

एनपीटी,
झारखण्ड के पाकुड़ में अवैध पार्किंग को लेकर बड़ी कारवाई की गई है। जिससे रोजमर्रा की जीवनशैली में जरुरतों को पूरा करने हेतु वाहन के माध्यम से पाकुड़ नगर क्षेत्र के विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों, सरकारी/ गैर- सरकारी कार्यालयों समेत कोर्ट- कचहरी में आने वाले आम-जनों सहित अन्य में खौफ का आलम है। हालांकि, अवैध वाहन पार्किंग को लेकर लगातार आ रही शिकायत और पैदल या फिर साइकिल/ मोटरसाइकिल/ फोर व्हीलर से सफ़र तय कर अपने जरुरतों को पूरा करने वाले जाम की समस्या से जूझ रहे आम-जनों की सुविधार्थ में एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यह कारवाई बेहद जरूरी भी था। जिससे लोग सतर्क रहने के साथ अनाधिकृत वाहन पार्किंग / सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए एक आदर्श नागरिक का परिचय देने में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सके। गौरतलब है कि प्रशासन के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बावजूद लोग अनाधिकृत रूप से वाहन को जहां – यहां खड़ा कर देने से अक्सर जाम हुआ करता है और अन्ततः लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि यह कारवाई आमजनों की सुविधार्थ में ही की गई है, ताकि लोग जहां- तहां वाहन खड़ा न करे एवं सड़क किनारे अधिकृत वाहन पार्किंग स्थानों या फिर दुकानों/ प्रतिष्ठानों / कार्यालयों, कोर्ट – कचहरी परिसर में मौजूद वाहन पार्किंग स्थान पर ही वाहन खड़ा कर अपने जरूरतों को पूरा कर आसानी पैदल या फिर वाहन को ड्राइव करते हुए अपने गंतव्य स्थान/ आवास को जा सके। वही डीटीओ एवं नगर परिषद, पाकुड़ की संयुक्त टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए विभिन्न चौक- चौराहों के पास अनधिकृत रूप से पार्किंग करने समेत पाकुड़ कोर्ट परिसर अन्य के किनारे अनधिकृत रूप से पार्किंग किये गये कई वाहनों (बाइक /दो पहिया वाहन) को टोइंग गाड़ी से टो करके नगर थाना लाया गया। साथ ही करीब 10 दो पहिया वाहनों से बिना हेलमेट, ड्रंक एंड ड्राइव करने को लेकर एमबी एक्ट के तहत दंड की राशि ई- पस मशीन के माध्यम से करीब 6 हजार 650 रुपए की वसूली की गई तथा चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो लाइसेंस को निरस्त कर दिया जायेगा एवं कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। वही डीटीओ ने आम-जनों से अपील करते हुए कहा की सड़क सुरक्षा सहित वाहन पार्किंग नियमों का पालन अवश्य करे और दंडित होने से बचे।