धनबाद
गर्मी में प्यासे को पानी पिलाया जाना नेक किरदार की है पहचान

एनपीटी धनबाद ब्यूरो,
धनबाद (झा०खं०), :शहीद मुनीन्द्र नाथ मंडल ग्रामीण विकास ट्रस्ट की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुये आठ लेन सड़क कांको पेट्रोल पंप के समीप जनहित के लिए पानशाला खोला गया। जिससे प्यासों के लिए शर्बत, चना एवं गुड़ का वितरण किया गया। आपको बता दे मानवीय संवेदना के ध्यानार्थ भीषण गर्मी से आमजनों को राहत दिलाने में यह सराहनीय कदम एक नेक किरदार को दर्शाता है, जिससे लोगों को ऐसे नेक कार्यो में सहयोग करने की जरूरत है। मौके पर राम प्रसाद ,राज कुमार,रोबिन मोदक ,अरुण मण्डल,आनंद मंडल ,रमापदो मंडल,भीखू मोदक, प्रफुल मंडल, मुनेखर गोफ,मुन्द्रिका सिंह,प्रवीण मंडल ,उत्तम मंडल,महेन्द्र मंडल,उमापद मंडल, अम्बुज मंडल,दुलाल दास, दिलीप मंडल,शिबू मांझी आदि शामिल थे