अमरोहा

अमरोहा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बालक झुलसा, अलग हो गया एक हाथ

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो

अमरोहा l गांव नूरपुर खुर्द में रविवार सुबह करीब आठ बजे रघु (7) घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। वह छत पर खेल रहा था। इससे बच्चे का एक हाथ भी अलग हो गया। रघु एक निजी स्कूल में कक्षा दो का छात्र है। परिजन झुलसे बालक को लेकर सीएचसी में पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

इसके बाद परिजन उसे मेरठ ले गए, जहां रघु की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, घटना से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष है। उन्होंने हंगामा कर मामले में कार्रवाई की मांग की। साथ ही गांव से हाईटेंशन लाइन को हटवाने की मांग उठाई। सैदनगली क्षेत्र के नूरपुर खुर्द गांव में अजय सिंह का परिवार रहता है। अजय सिंह मजदूरी करते हैं। उनके घर के पास से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। कुछ दिन पहले ही अजय सिंह ने पुराना घर तोड़कर नया घर का निर्माण कराया है। इस दौरान उन्होंने अपने घर का छज्जा थोड़ा बाहर की तरफ निकलवा लिया, जिससे हाईटेंशन लाइन सट गई है।

रविवार सुबह अजय सिंह का सात वर्षीय बेटा रघु घर की छत पर खेलने गया था। वह छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया गया और बुरी तरह झुलस गया। बालक का एक हाथ भी अलग हो गया। बालक का शोर सुन परिजन व पड़ोसी दौड़कर छत पर पहुंचे और आनन-फानन में बालक को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। बालक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों कहना है कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन गांव से अभी तक हाईटेंशन लाइन नहीं हटाई जा सकी।

शाम तक तारों पर चिपका रहा हाथ

गांव नूरपुर खुर्द में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसे सात वर्षीय रघु का हाथ अलग होकर तारों से चिपक गया। परिजन झुलसे बालक को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। सुबह से लेकर शाम तक लाइन पर चिपका हाथ लटका रहा। हाथ को हटाने के लिए बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों ने पहले लाइन हटाने की मांग की। उधर, घटना के करीब 12 घंटे बाद रात आठ बजे तारों से चिपके हाथ को अगल किया गया। रघु एक निजी स्कूल में कक्षा दो का छात्र है।

सरकारी स्कूलों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें : क्षेत्र में कई सरकारी स्कूलों के परिसर में बिजली के लाइनें गुजर रही है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी बिजली के तारों को नहीं हटवाया जा रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उधर, गंगेश्वरी और हसनपुर दोनों ब्लॉकों में परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही हैं।

– हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक बालक के झुलसने का मामला जानकारी में है। यह ट्यूवबैल को जाने वाली हाईटेंशन लाइन काफी पुरानी है। गांव में लोगों ने हाईटेंशन लाइन से सटाकर घर का निर्माण करा लिया गया। जिसकी वजह से हादसा हुआ। मामले की जांच कराई जा रही है। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

 मिथलेश कुमार, एसडीओ, बिजली विभाग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button