तेज रफ्तार ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर ने तीन वर्षीय बच्चे को कुचला, हुई मौत

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत इशाकपुर पंचायत के छोटा मस्जिद के समीप ओवर लोड बालू लदा ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक बच्चे का मौत हो गया। यह घटना सोमवार को सुबह करीब 8 बजे घटित की बताई जा रही हैं। बच्चा का पहचान इशाकपुर गांव निवासी इंतजुल शेख उर्फ बाबू शेख के सुपुत्र तीन वर्षीय मोमिन शेख रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार ट्रैक्टर इशाकपुर रेलवे फाटक की और से रणडांगा की ओर जा रहा था। इसी बीच इशाकपुर छोटा मस्जिद के समीप एक बच्चा ओवरलोड बालू लदा महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर जेएज 17 एम 0509 (नंबर प्लेट क्लियर नहीं दिख रहा हैं) के चपेट में आ गया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पाकुड़ मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुना जोड़ी भेजो आया साथ ही उक्त वाहन/ ट्रेक्टर को जब्त कर पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष जगजाहिर रहा। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस आगे की कारवाई कर रही थी।