ऑर्थोपेडिक और न्यूरो सर्जरी पर खास मेडिकल सेमिनार का आयोजन किया गया

कानपुर, होटल रॉयल क्लिफ में पारस हेल्थ कानपुर और इडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स ने मिलकर एक कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें शहर और आसपास के इलाकों के डॉक्टरों,फिजियोथेरेपिस्ट्स और हेल्पकेयर प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। इसे आयोजित करने का मकसद एक-दूसरे से सीखना, नई सर्जरी तकनीकों के बारे में जानना और मिलकर मरीजों को बेहतर इलाज देना था। इस कार्यक्रम में पारस हेल्प कानपुर के दो बड़े डॉक्टरों ने अपने-अपने फील्ड में लेटेस्ट सर्जरी तकनीकों पर प्रेजेंटेशन दिया। डॉ. गोपाल शुक्ला डायरेक्टर,न्यूरोसर्जरी ने कमर दर्द की सर्जरी से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में बताया। उन्होंने एडवांस इन सर्जिकल मैनेजमेंट ऑफ लोअर बैक पेन A Comprehensive एप्रोच पर जानकारी भरा सेशन किया। इसके अलावा उन्होंने मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, दर्द नियंत्रित करने के तरीके और सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी कैसे जल्दी हो, इस पर भी फोकस किया। डॉ. आदित्य जो पारस हेल्प में सीनियर ऑर्थोपेडिक कंसल्टेंट हैं,ने घुटने और कूल्हे की “मिनिमल इनवेसिव सर्जरी” (यानि बिना बड़ा चीरा लगाए होने वाली सर्जरी) पर एक बहुत ही दिलचस्प सेशन लिया। उन्होंने बताया कि आज की नई सर्जरी तकनीकें कैसे मरीजों की मूवमेंट (चलने-फिरने) को जल्दी बेहतर बनाती हैं, रिकवरी टाइम कम करती हैं और फिजियोपेरेपी से ज्यादा फायदा पहुंचा सकती हैं। डॉ. अमित मिश्रा ने कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म बहुत ज़रूरी हैं जहां अलग-अलग विशेषज्ञ एक साप सीख सकें। उन्होंने कहा, “यह सीएमई दिखाता है कि जब फिजियोथेरेपिस्ट और डॉक्टर मिलकर नई सर्जरी तकनीकों को समझते हैं,तो इलाज और रिहैबिलिटेशन के नतीजे और बेहतर होते हैं। इससे मरीजों को पूरी और बेहतर देखभाल मिलती है। संस्थाओं द्वारा भागीदारी पर बात करते हुए वेंकटेश्वरनु, फैसिलिटी डायरेक्टर ने कहा,पारस हेल्थ में हमारा लक्ष्य सिर्फ इलाज प्रदान करना ही नहीं होता है, बल्कि शिक्षा और तरक्की को भी बढ़ावा देना लक्ष्य होता है। आईएपी के साथ मिलकर काम करने से हमें सर्जरी और रिहैबिलिटेशन (पुनर्वास) के बीच की दूरी को कम करने में मदद मिलती है, जिससे पूरे समुदाय को फायदा होगा कार्यक्रम के अंत में सवाल-जवाब का सेशन हुआ, जहां सभी ने खुलकर सवाल पूछे और अपने विचार शेयर किए। पारस हेल्थ,कानपुर समय-समय पर IAP जैसे संस्थानों के साथ मिलकर ऐसे ही मेडिकल सेमिनार और शैक्षिक इवेंट्स आयोजित करता है ताकि डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स को नई जानकारी मिलती रहे और मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सके। इन पहलों का मकसद है कि अलग-अलग विशेषज्ञताओं के बीच जानकारी और अनुभव साझा करने को बढ़ावा मिले,ताकि हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स आपस में बेहतर तरीके स जुड़ें और एक जागरूक व मजबूत मेडिकल कम्युनिटी तैयार हो सके। वही कानपुर टीम से डॉ. अमित मिश्रा (कन्वीनर), डॉ. स्टेनली ब्राउन (सेक्रेटरी) और डॉ. सुधीर द्विवेदी (कोषाध्यक्ष) ने भी इस इवेंट को सपोर्ट किया और सभी से खुले दिल से बातचीत करी।