कार चालक के साथ मारपीट में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
कांधला। बिजली घर के एसडीओ की कार के चालक के साथ ई-रिक्शा चालकों के द्वारा की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नगर के शिव मंदिर कॉलोनी निवासी संदीप ने बताया था कि वह नगर के बिजली घर पर तैनात एसडीओ की कार का चालक है। गत दिवस शनिवार को वह कार में सवार होकर नगर के दिल्ली बस अड्डे पर गया था तभी एक ई-रिक्शा चालक के साथ मामूली साइड लग गई थी। आरोप है कि दो ई-रिक्शा चालकों ने एक राय होकर पीड़ित के साथ मारपीट की थी जिसमें पीड़ित को गंभीर चोट आई थी। पीड़ित कार चालक ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी थी। पुलिस ने पीड़ित कार चालक की तहरीर पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।