पाकुड़
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ समीक्षात्मक बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी से सम्बन्धित बिंदुवार समीक्षा सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ की। समीक्षा के क्रम में पोषण ट्रैकर ऐप में सभी पैरामीटर पर एंट्री करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पीएम जनमन के तहत संचालित होने वाले कुल 75 नये आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। समीक्षा के उपरांत सभी योजनाओं में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।