आधा दर्जन किसानों के नलकूपों पर चोरी की घटना

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा के आधा दर्जन किसानों के नलकूपों पर चोरों ने धावा बोलकर कमरों की दीवार तोड़कर उपकरण चोरी कर लिए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण करते हुए चोरों की तलाश की। पीड़ित किसानों ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी किसानों ने अपने खेतों पर पानी की सिंचाई करने के लिए नलकूपों का निर्माण कर रखे हैं। किसान रणधीर सिंह, सुभाष,जितेंद्र, परमिंद्र,विनोद, प्रकाश सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृष्ण पाल, सतपाल अशोक, संजीव सिंह सहित आदि ने बताया कि रात्रि के समय चोरों ने उनके खेतों पर बने नलकूप के कमरों की दीवार तोड़कर बिजली के उपकरण चोरी कर लिए। सोमवार सवेरे जैसे ही किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था और दीवार टूटी हुई थी। किसानों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना का राजफाश करने के लिए निरीक्षण किया मगर पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगे। पीड़ित किसानों ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर चोरी का खुलासा कर चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है जल्दी चोरी का खुलासा कर दिया जायेगा।