21 दिन की तपस्या में लीन महंत, पाकिस्तान और आतंकवाद के खात्मे की कर रहे प्रार्थना

मनोज त्यागी
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,।
गाज़ियाबाद , हिंडन विहार स्थित शिव मंदिर के महंत मछिंद्रपुरी बाबा ने 21 दिन की विशेष अग्नि तपस्या शुरू की है, जो 19 मई से 8 जून तक चलेगी। तपस्या के दौरान बाबा अग्नि की चारों ओर जलती ज्वालाओं के बीच बैठकर साधना करेंगे।
महंत मछिंद्रपुरी बाबा ने बताया कि उन्हें इस तपस्या के लिए प्रेरणा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से मिली। उन्होंने कहा कि यह तपस्या पाकिस्तान और आतंकवाद के अंत के लिए की जा रही है, साथ ही पूरे देश और समाज के कल्याण की भी प्रार्थना की जा रही है।
गर्मियों की तीव्र लू और जलती अग्नि के बीच बाबा की यह कठोर साधना लोगों के बीच आस्था, श्रद्धा और चर्चा का केंद्र बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह तपस्या देशभक्ति और आध्यात्मिक साधना का अद्वितीय संगम है।
तपस्या स्थल पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हजारों श्रद्धालु बाबा की परिक्रमा कर आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं, आसपास की महिलाएं भजन-कीर्तन में लीन हैं, जो पूरी तपस्या अवधि तक जारी रहेगा।