अमरोहा में विकास कार्यों की राज्यमंत्री ने की समीक्षा:केपी मलिक कहा- गेस्ट हाउस निर्माण की प्रगति जानी, गोल्डन कार्ड बनवाने का निर्देश

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
अमरोहा, वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने सोमवार को अमरोहा कलेक्ट्रेट का दौरा किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस निर्माण की प्रगति जानी। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने अगस्त के अंत तक निर्माण पूरा करने का आश्वासन दिया।
आयुष्मान योजना पर विशेष ध्यान देते हुए मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गोल्डन कार्ड बनवाने का अभियान तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों को आवास दिलाने पर जोर दिया। विद्युत विभाग को क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर समय पर बदलने और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तूफान से प्रभावित गांवों में टूटे बिजली के खंभों और तारों की तत्काल मरम्मत करने को कहा।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अधिक महिलाओं को व्यवसाय से जोड़ने पर बल दिया। कृषि विभाग को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों के लिए कैंप लगाने और खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक ने माटी कला बोर्ड की इकाइयों के उचित संचालन पर जोर दिया।
