अमरोहा
मोहम्मद शमी ने की सीएम योगी से मुलाकात:लखनऊ में हुई शिष्टाचार भेंट, दोनों ने एक-दूसरे को दिए उपहार

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
अमरोहा l भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। शमी ने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का उपहार दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा कीं। उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। अमरोहा के सहसपुर अलीनगर गांव के रहने वाले शमी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कीं।
शमी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान दृष्टि, नेतृत्व और राज्य की परिवर्तनकारी संभावनाओं पर चर्चा हुई

