हसनपुर में निजी चिकित्सक की मौत:पुलिस लिखी कार से हादसा, बाइक को 30 मीटर तक घसीटा, चालक फरार

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा के आदमपुर में एक निजी चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत हो गई। आदमपुर-सौधन मार्ग पर पुलिस लिखी कार ने बाइक सवार चिकित्सक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक वाहन को थाने के पास छोड़कर फरार हो गया।
गांव बांगड़ छोईया निवासी 28 वर्षीय प्रताप सिंह गांव दढ़ियाल में क्लीनिक चलाते थे। सोमवार सुबह 9 बजे वह आदमपुर से सामान खरीदकर बाइक से घर लौट रहे थे। गांव के नजदीक सौधन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
कार बाइक को करीब 30 मीटर तक घसीटती रही। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना देखी और मौके पर पहुंचे। परिजन घायल प्रताप को निजी अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें मेरठ रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली से थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। प्रताप अपने पीछे पत्नी शशि और दो बच्चों – 4 साल के निर्भय और 2 साल के शिवांश को छोड़ गए हैं। थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

