शामली

नगर एवं क्षेत्र की सुरक्षा और अपराध का खात्मा करना पहली प्राथमिकता, क्षितिज कुमार सिंह 

कांधला नगर हमेशा से मोहब्बत नगर के नाम से जाना जाता है, जावेद जंग

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो 

कांधला। थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में अलग-अलग वक्ताओं ने अपनी राय रखी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने सभी लोगों से अपील करते हुए नगर एवं क्षेत्र में शांति बनाए रखने एवं आपसी भाईचारा और कायम करने की अपील की। शांति भंग करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान बैठक में दर्जनों लोग मौजूद रहे। बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर हमला करते हुए 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। देशभर में तनाव की स्थिति हो गई थी और कई जगहों पर दोनों समुदाय के लोगों के बीच जुबानी जंग और सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी शुरू हो गई थी। भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों के ठिकानों पर हमला करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया था। सोमवार को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक का संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल एवं अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने की। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी जावेद जंग ने कहा कि कांधला कस्बा मोहब्बत नगर के नाम से जाना जाता है यहां पर कभी भी हिंदू मुस्लिम जैसा विवाद नहीं हुआ है और सभी लोग एक दूसरे का सम्मान करते हुए शादी विवाह एवं त्योहारों में शामिल होते हैं। सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के चैयरमेन राजीव शर्मा ने कहा कि जब पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात हो रहे थे तो तब भी यहां के लोगों ने आपसी भाईचारा कायम रखते हुए एक दूसरे के दुख-सुख में शामिल हुए थे । व्यापारी पवन कंसल एवं रालोद नेता अरविंद पवार ने नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर हटवाने की मांग की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल ने कहा कि नगर में लगातार बढ़ रहा अतिक्रमण चिंता का विषय है व्यापारी  जगत खुद पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए अतिक्रमण हटवाने में साथ रहेगा। इस दौरान कई लोगों ने नगर एवं क्षेत्र में हो रही नशे की बिक्री पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने कहा कि नगर एवं क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना एवं अपराध को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र में कहीं भी किसी तरह की घटना प्रतीत होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है जल्दी पूर्ण रूप से नगर एवं क्षेत्र से नशा तस्कारो को गिरफ्तार कर नशा बिक्री पर लगाम लगाते हुए तस्करों को जेल भेजा जाएगा। नगर एवं क्षेत्र के सभी लोग आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करें। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें साइबर पुलिस लगातार सोशल साइटों की निगरानी कर रहा है। अफवाहों पर ध्यान ना दे किसी भी तरह की शांति भंग करने पर उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अलग-अलग वक्ताओं ने अपनी राय रखी। इस दौरान श्रीकांत जैन, शहजाद, मेहदी हसन ,सुरेंद्र शर्मा, अनिल कुमार,सतवीर पवार, सुभाष सिंह ,शहजाद, मिंटू, आकाश, अनिल कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button