रामपुर शाहबाद

जीपीएस के माध्यम से हो रहा किसानों का गन्ना सर्वे

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो

रामपुर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत त्रिवेणी चीनी मिल गन्ना विकास परिषद मिलक नारायणपुर, क्षेत्र का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान ग्राम मिलक बैरागी मे जीपीएस/HHC से हो रहे गन्ना 

सर्वे का निरीक्षण किया. सर्वे मे राजकीय स्टाफ गन्ना पर्यवेक्षक और चीनी मिल स्टाफ उपस्थित मिले कृषको को सर्वे स्लिप जारी की जा रही हैं. कृषक जुनेज अहमद का ऑटम प्लाट देखा, खेत मे टॉप बोरर कण्ट्रोल हेतु कोलेट्रिनिपोल कोराजन(शिमो) की drenching की गई है. तथा ग्राम धर्मपुर उत्तरी में ट्रेच विधि से बुवाई और पेड़ी प्लाट सतनाम सिंह प्रजाति co0118 एवं प्रजाति colk 14201 के प्लाट को देखा. प्लॉट में कोई रोग व्याधियों नहीं पायी तरुण कुमार सहफसली प्लॉट (गन्ना +मूंग)पैड़ी प्रजाति co 0118 एवं प्रजाति cos 17231 का प्लॉट भ्रमण के दोरान त्रिवेणी चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक( गन्ना) देवेन्द्र सिंहऔर अन्य चीनी मिल अधिकारियों विभागीय कार्मिकों को गन्ने में लगने वाले विभिन्न रोग एवं कीट यथा टॉप बोरर, अर्ली शूट बोरर, पाईरिला, लाल सड़न, विल्ट आदि रोग के लक्षण, बचाव के विभिन्न प्रकार के तरीकों संबंध में किसानों को जागरूक करने के साथ साथ फेरोमेन ट्रैप, लाइट ट्रैप, शूट कटिंग, चीनी मिल से दिए जाने वाली सुविधाएं प्रदान करने हेतु निर्देशितकिया। क्षेत्रीय भ्रमण के दोरानकृषको सहित सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक एवं चीनी मिल स्टॉफ भी 

शैलेश कुमार मौर्य जिला गन्ना अधिकारी रामपुर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button