दिनदहाड़े युवक की निर्मम हत्या से गांव में फैली सनसनी

बागपत के टयोड़ी गांव में नहर किनारे युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप, डेढ़ साल पहले हत्या के मामले में जा चुका था जेल
बागपत। जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टयोड़ी गांव में सोमवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का खून से लथपथ शव नहर के किनारे पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी 30 वर्षीय विकास के रूप में हुई है। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान मिले हैं, जिससे साफ प्रतीत होता है कि हत्या को बेहद निर्ममता से अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए, और फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया, लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका
बताया जा रहा है कि मृतक विकास लगभग डेढ़ वर्ष पहले एक हत्या के मामले में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस को आशंका है कि पुरानी रंजिश के चलते ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है।
गांव में फैली दहशत
दिनदहाड़े हुई इस हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस से तत्काल आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।
मृतक के पिता का बयान
मृतक युवक के पिता ने नम आंखों से बताया,
“मेरा बेटा गलत संगत में चला गया था लेकिन अब सुधर गया था। हम चाहते थे कि वह दोबारा नई जिंदगी शुरू करे। पर जिन लोगों से उसकी पुरानी दुश्मनी थी, उन्होंने उसे मार डाला। हमें इंसाफ चाहिए।”
पुलिस का पक्ष
बड़ौत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि,
“हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय इनपुट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।”
पड़ताल जारी
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच भी कर रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।