ललितपुर

घुसयाना से पिसनारी जाने वाली रोड वर्षों से खस्ता हालत में -बु. वि. सेना

उक्त सड़क पर उड़ने वाली धूल के कारण दमा, ब्रोन्काईटिस, एलर्जी और चर्मरोगों के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ       

बु. वि. सेना घुसयाना पिसनारी सड़क निर्माण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी को सौपेंगी ज्ञापन

ललितपुर । आज बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर शहर की घुसयाना से पिसनारी बाग होते हुए राजघाट रोड तक जाने वाली सड़क पिछले अनेक सालों से बेहद खस्ता हालत पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई । 

  बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि जनता से रोड टैक्स और मेन्टीनेन्स टैक्स लेने के बावजूद ललितपुर शहर की सड़कों की दशा जस की तस बनी हुई है । उन्होंने कहा कि घुसयाना पिसनारी बाग होते हुए राजघाट रोड जाने वाली सड़क शोर्ट कट वाली महत्वपूर्ण सड़क है और प्रतिदिन इस सड़क पर वाहनों की भारी रेलमपेल बनी रहती है तथा इस शोर्ट कट सड़क से चार किलोमीटर का लंबा चक्कर बच जाता है। उक्त सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है परंतु निर्लज्ज अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उक्त सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे होने के कारण कमर दर्द और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं तथा इसके अलावा इस सड़क पर उड़ने वाली धूल से लोग दमा और एलर्जी का शिकार हो रहे हैं। 

   बु. वि. सेना प्रमुख टीटू ने कहा है कि आगामी मंगलवार को बु. वि. सेना उक्त सड़क के निर्माण और मरम्मत के लिए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपेंगी। 

      बैठक में बु.वि सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , कदीर खान , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , विनोद साहू , नंदराम कुशवाहा, रामप्रकाश झा, कमल विश्वकर्मा, मिलन चौहान , बी. डी. चंदेल, आशा कुशवाहा, भजनलाल कुशवाहा, रोहित, अर्जुन, जानकी, बृजलाल कुशवाहा, जगदीश झा, प्रदीप साहू, लल्लू विश्वकर्मा, संजू राजा, अनिल अहिरवार, भैय्यन कुशवाहा, प्रदीप साहू, विक्की सोनी, पुष्पेन्द्र शर्मा, कामता प्रसाद शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button