अमरोहा
हसनपुर में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम:घर से सोने-चांदी के जेवर नगदी गायब, जांच में जुटी पुलिस

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। जयपाल सिंह के घर में बीती रात चोरी की वारदात हुई। चोर सेफ अलमारी से सोने-चांदी के जेवर और नगदी ले गए। जयपाल सिंह परिवार के साथ सो रहे थे। इसी दौरान चोर घर में घुस गए।
चोरों ने सेफ अलमारी से एक जोड़ी सोने के कुंडल और दो चांदी के आभूषण चुरा लिए। साथ ही 15 हजार रुपए की नगदी और एक मोबाइल फोन भी ले गए। चोर यहीं नहीं रुके और घर से एक बकरी और एक बकरा भी चुरा ले गए। सुबह जब जयपाल सिंह की नींद खुली तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। बाद में थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
