ललितपुर

विशाल कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो

 ललितपुर-महरौनी ,अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के कुशल निर्देशन में राष्ट्र जागरण हेतु तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन महरौनी समीपस्त खिरिया लटकंजू के श्री खिरिया सरकार हनुमान मंदिर परिसर में विशाल मंगल कलशयात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ!

    कलश यात्रा में माताएं बहिनें अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भृमण को चल रही थी, बेंड बाजे के साथ गायत्री मंत्र का उच्चारण व मंगल गीत गाये जा रहे थे, ग्रामीणों ने कलश यात्रा की घर- घर आरती उतार कर स्वागत किया, ग्राम भृमण के बाद कलश यात्रा का कार्यक्रम स्थल पर समापन किया गया, ततपश्चात टोली नायक जय प्रकाश व्यास, कुलदीप बबेले,राजीव,सत्यम, महेश आदि द्वारा मंगल कलश का विधिवत मंगलाचरण के साथ पूजा अर्चना की गई,

      द्वितीय दिवस में प्रातः श्री ध्यान,योग साधना, देव पूजन, गायत्री महायज्ञ, संस्कार आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए, ततपश्चात एक गोष्ठी, दीप महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया,जिसमे सैकड़ो माताओं बहिनों ने धर्म लाभ लिया

      कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कृपा देवी,विश्ववनाथ पटेल,निहाल सिंह, हीरालाल, धनीराम, नंन्हे कुशवाहा, पुजारी मनोज कौशिक,प्रेमनारायण मिश्रा,भैरों प्रसाद,रामस्वरूप निरंजन,हरदेव सिंह, दयाराम, घासीराम,काशीराम, राजीव, प्रभु, किशोरी माते, ओमप्रकाश, आनंद,विजय,हीरालाल,मोहन,आशाराम तिवारी,कैलाशनारायण सिसोदिया,महिपाल सिंह,जगभान सिंह,पन्नालाल,सीताराम, जमुना प्रसाद,पूरन सिंह, रामप्रसाद,दयाशंकर, राजबहादुर खरे, अमर सिंह, आर बी नायक, अवधेश श्रीवास्तव, नंदलाल,प्रीतम,अमित,आलोक,श्रीमती सियादेवी, सोना सेन,रामकुंवर,बेटीबाई सहित सेकड़ो ग्रामीण माताएं बहिने उपस्थित रही

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button