व्यापारियों की ऑनलाइन व्यापार पर टैक्स बढ़ाने की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। पश्चिमी उप्र व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा है कि ऑनलाइन व्यापार से छोटे-मझोले व्यापारी की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार ऑनलाइन व्यापार पर टैक्स बढ़ाकर राहत दे। साथ ही व्यापारियों ने सरकार से कल्याण आयोग का गठन और सुरक्षा गारंटी की मांग की है। व्यापारियों ने गोविंद नगर स्थित सर्वेश्वरी सदन में बैठक की। पश्चिमी उप्र व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संकट में ई-कॉमर्स कंपनियां नजर नहीं आईं। उस समय छोटे-मझोले व्यापारी ही आम लोगों के मददगार बने थे। सरकार को चाहिए कि वह छोटे व्यापारियों के लिए संरक्षण की नीतियां तैयार करे। वहीं प्रांतीय संगठन मंत्री मदनमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारी किसी भी जाति-धर्म का नहीं होता वह सिर्फ व्यापारी होता है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी खंडेलवाल ने व्यापारियों से एकजुट रहने का आह्वान किया। मनोज सक्सेना, विजय बंटा, नम्रता गुप्ता, केदार खंडेलवाल, विजय आर्य, पवन गोयल, त्रिलोकी नाथ बंसल, अनमोल बंसल समेत अन्य मौजूद रहे।