“सृजन यूथ कनेक्टिविटी कार्यक्रम” के अंतर्गत बच्चों को आत्मरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों की दी गई जानकारी

यातायात पुलिस टीम ने ट्रैफिक नियमों, संकेतों और सड़क सुरक्षा पर दिखाई शॉर्ट फिल्म
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
सिंगरौली, जिले में पुलिस विभाग एवं अमृता सेवा संस्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित “सृजन यूथ कनेक्टिविटी कार्यक्रम” के अंतर्गत आज दिनांक 19 मई 2025 को किशोरों को यातायात सुरक्षा और आत्मरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा बच्चों को यातायात नियमों, सड़क संकेतों, सुरक्षित सड़क उपयोग के व्यवहार और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में सरल एवं प्रभावशाली ढंग से बताया गया। बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार सड़क पर चलने, वाहन चलाने और सवारी करते समय सुरक्षा नियमों का पालन कर वे स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।
शॉर्ट फिल्म के माध्यम से व्यवहारिक जागरूकता
इस अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और उनसे होने वाली क्षति को दर्शाया गया। फिल्म ने बच्चों को यह सिखाया कि लापरवाही से नहीं, बल्कि सतर्कता और नियमों के पालन से जीवन सुरक्षित रहता है। बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से फिल्म देखी और कई सवाल भी पूछे जिनका जवाब ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने दिया।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी जारी
इसी क्रम में गणेश सिंह मीणा और उनकी टीम द्वारा मार्शल आर्ट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने आत्मरक्षा के गुर सीखे। इस सत्र का उद्देश्य किशोरों को आत्मविश्वासी बनाना और उन्हें आपातकालीन स्थितियों में अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम बनाना रहा।