गाजियाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई अमर ज्योति पदयात्रा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
मेरठ। मेरठ से चलकर अमर ज्योति पदयात्रा कल रात राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद पर पहुंची। कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष विनोद सोनकर के नेतृत्व में रात्रि विश्राम के बाद 20 मार्च 2025 को सुबह 7 बजे उन्हें राजीव गांधी अमर ज्योति पदयात्रा प्रारंभ की। गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन पर कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने सभी पद यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया । स्वागत के बाद पुनः पदयात्रा राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई। विनोद सोनकर ने बताया की हिंडन नदी के पास इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी पार्क में सुबह 9.00 बजे पहुंचे उसके बाद पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । सभी सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण करने के बाद स्वर्गीय राजीव गांधी अमर ज्योति पदयात्रा लेकर दिल्ली के लिए पुनः प्रस्थान किया । पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे विनोद सोनकर ने बताया की राजीव गांधी का बलिदान देश के लिए सबसे बड़ी क्षती है । क्योंकि वह कंप्यूटर क्रांति के जनक थे । सेवा, समर्पण और संकल्प कि यह यात्रा सदा स्मरणीय रहेगी । स्वर्गीय राजीव गांधी अमर ज्योति पदयात्रा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद सोनकर, नेम राणा, अनिल प्रेमी ,पवन थापा ,अजहर भारती ,सरताज चौधरी, राहत अली ,मुस्तकीम ,पूर्व पार्षद सुशील सैनी ,पार्षद इकराम चौधरी ,चौधरी महरुद्दीन जगदीश माथुर ,अत्ताउल्लाह ,फुरकान अंसारी, प्रवीण कुमार, सुकरामपाल यादव, आरिफ राजपूत, सुरेश दौसा आदि शामिल है ।