लखनऊ तक गूंजेगा विजय हत्या कांड का मामला

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो।
कांधला। विजय हत्याकांड में सपा विधान परिषद सदस्य व रालोद विधायक ने परिजनों से मिलकर मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मामले में विधान परिषद सदस्य ने पूरे प्रकरण को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष उठाकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
नगर के मोहल्ला शेखजादगान निवासी अजब सिंह कश्यप का 22 वर्षीय बेटे विजय कश्यप की 5 मई को कैराना व सनोली हरियाणा पुलिस चौकी यमुना पुल के समीप लाश पडी मिली थी। घटना के संबंध में परिजनों ने हरियाणा पुलिसकर्मियों पर युवक की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया था। मामले में कैराना कोतवाली पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया था। घटना में एक सप्ताह से भी अधिक का समय बीत गया है। आरोप है हत्याकांड के प्रकरण में अभियोग पंजीकृत नहीं किया। घटना के संबंध में परिजनों के साथ समाज के लोगों में गहरा रोष पनपता जा रहा है। रविवार को समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य किरणपाल कश्यप ने मृतक युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली, और शीघ्र ही पूरे प्रकरण को लखनऊ जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन शीघ्र घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत नहीं करता है तो पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलाकात कराई जाएगी और एक डेलिगेशन पूरे प्रकरण की जांच करेगा। मृतक युवक को हर संभव इंसाफ दिलाया जाएगा, वही पीड़ित परिजनों के बीच पहुंचे रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी ने पीड़ित परिजनों के बीच पहुँच कर सोमवार को एसपी शामली से मिलकर घटना के संबंध में कैराना कोतवाली क्षेत्र में अभियोग पंजीकृत करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र निवासी विजय कश्यप को हर संभव न्याय दिलाया जाएगा।