माधव सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। माधव सरस्वती विद्या मंदिर सुभानपुर के प्रांगण में आज नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों की माताएं उपस्थित थीं। उन्होंने अपने बच्चों को ठोस व पौष्टिक आहार खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीश कुमार ने माताओं व उपस्थित शिक्षकों को अन्नप्राशन संस्कार का महत्व बताते हुए कहा कि अन्नप्राशन संस्कार हिंदुओं के सोलह संस्कार में से सातवां संस्कार होता है। यह बहुत महत्वपूर्ण संस्कार है क्योंकि इसका बच्चे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आध्यात्मिक विकास पर सीधा प्रभाव होता है।
सात्विक व पौष्टिक आहार से बच्चे का शरीर पुष्ट व स्वस्थ होता है और एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। इसीलिए यह शैक्षणिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम की प्रमुख आचार्या नीरू व ममता चौहान रही। प्रशासनिक प्रमुख अविनाश के निर्देशन में अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ। इस अवसर पर ममता शर्मा, हेमंत, पुष्पा, दीपा, प्रियंका, मंथन, सुनील, नितीश, प्रीति , दीपशिखा, सुदेश, प्रतिमा ,रोहित, सिमरन, खुशी,प्रतिज्ञा, विपिन, स्वाति, नेहा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।