रामपुर शाहबाद
तहसीलदार से मंदिर की भूमि कब्जामुक्त कराने को लगाई गुहार

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। तहसील क्षेत्र के पुराना रायपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर तहसीलदार को एक पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से गांव में मंदिर की भूमि से कब्जा हटवाने के लिए तहसीलदार राकेश चंद्रा से गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में मंदिर की आराजी पर असगर, अख्तर और ताहिर ने कब्जा कर खेती शुरू कर दी है। कई बार उनसे मंदिर की जमीन छोड़ने को कहा तो अनसुना कर दिया। ग्रामीणों ने तहसीलदार से भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।