ललितपुर
जमीन की नाप कराकर कब्जा दिलाने की मांग

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
ललितपुर कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा लेड़िया निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र जाहर सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पट्टे वाली जमीन की नाप कराये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है पात्रता के आधार पर उसे गोविंद सागर बांध के भराव क्षेत्र में 2 एकड़ का पट्टा सिंचाई विभाग द्वारा आवंटित किया गया है। लेकिन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसकी नाप नहीं की जा रही है, जिस कारण वह खेती करने से बंचित है। जब वह कर्मचारियों से जमीन की नाप करने को कहता है तो उसे आज कल कहकर भगा दिया जाता है। पीड़ित ने पट्टे वाली जमीन की नाप कराते हुए कब्जा दिलाये जाने की मांग की है।