पशुधन मंत्री के खिलाफ भड़के हिंदू संगठन, बरेली में थाने का घेराव किया

नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो
बरेली। आंवला में पुलिस ने पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोपी विहिप नेता आशीष पाठक को हिरासत में लिया है। सोमवार को सुबह जनसुविधा केंद्र से उसे हिरासत में लिया गया। इसकी खबर मिलते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। विहिप और बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता थाने पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस की कार्रवाई पर विरोध जताया। पशुधन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थाने में हंगामे की स्थिति बनने पर एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने वाले लोगों से बात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद सभी कार्यकर्ता तहसील पहुंच गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
शहर में पुलिस के सामने पुतला फूंका
इधर, शहर में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रेमनगर स्थित श्रीकृष्ण लीला स्थल पर पुलिस के सामने पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह का पुतला फूंका गया। मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। बजरंग दल के महानगर संयोजक केवलानंद ने कहा कि मंत्री की ओर से दिया गया विवादित बयान से पूरा बजरंग दल आहत है। मंत्री को कार्यकर्ताओं से तुरंत माफी मांगनी चाहिए नहीं तो प्रदेशभर में बजरंग दल के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
क्या है पूरा मामला
आंवला निवासी आशीष पाठक विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री हैं। आरोप है कि आशीष ने फेसबुक पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का वीडियो साझा करते हुए टिप्पणी की थी। इस मामले में आशीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि आशीष द्वारा जानबूझकर पशुधन मंत्री की छवि को धूमिल करने के साथ जातीय, धर्म एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से पोस्ट किया गया। इस मामले में पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपी आशीष को हिरासत में ले लिया।