अंतरराष्ट्रीय

इजराइली सेना ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर को खाली करने का आदेश दिया

तेल अवीव: इजरायली सेना ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस और आसपास के कस्बों के निवासियों को क्षेत्र खाली करने का सोमवार को आदेश जारी किया। सैन्य प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आदेश पोस्ट करते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र ‘‘एक खतरनाक युद्ध क्षेत्र माना जाएगा।’’ जैसा कि आपको जानकारी है वर्ष 2023 में 7 अक्टूबर को हमास ने फिलिस्तीन के इस्लामी कट्टरपंथी आतंकियों के साथ इजराइल में घुसकर 1400 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी, व सैकड़ो महिलाओं ,बुजुर्गों व बच्चों का अपहरण कर लिया था। इस घटना के जवाब में तभी से इजरायल ने फिलिस्तीन कटरपंथी संगठन हमास के खिलाफ युद्ध का युद्ध छेड़ा हुआ है। जिसमें इसराइल ने गजा पट्टी और इजरायल के बीच एक बफर जोन बनाने की घोषणा की थी। जिसके चलते लोगों को एक छोर से दूसरे छोर की तरफ जाने के लिए कहा गया था। लोगो का विस्थापन कराकर इसराइल ने गाजा में भूमिगत सुरंग का नेटवर्क ध्वस्त किया था एवं आतंकी संगठन के ठिकानों को भी जमींदोज किया था। इजरायली की इस कार्यवाही नें हमास की कमर तोड़ दी थी। आतंकी संगठन हमास के अधिकतर सभी शिर्ष नेताओं को मार दिया गया था। इसके क्रम में इजरायली सेना ने गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस और आसपास के लोगों को क्षेत्र खाली कर दूसरे क्षेत्र में जाने का आदेश दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button