राशन की दुकान आवंटन, कोरम के अभाव में बैठक स्थगित

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। चौमुहां ब्लॉक क्षेत्र के गांव भरतिया में सरकारी सस्ते-गल्ले की दुकान के आवंटन को लेकर बुलाई गई खुली बैठक को कोरम पूरा न होने का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया। इससे क्षुब्ध सैकड़ों ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। गांव भरतिया की सरकारी सस्ते-गल्ले की दुकान करीब पांच माह से गांव दलौता से अटैच चल रही है। सोमवार को दुकान आवंटन के लिए गांव में खुली बैठक प्रधान महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई । पर्यवेक्षक के रूप में एडीओ कृषि लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं पंचायत सचिव योगेश शर्मा उपस्थित रहे। प्रधान महेंद्र सिंह ने कोरम पूरा न होने का हवाला देते हुए बैठक काे स्थगित कर दिया। ग्रामीण नारद सिंह सिसौदिया व रघुपत सिंह का कहना था कि बैठक में 300 से 400 लोग मौजूद थे, बावजूद इसके बैठक स्थगित कर दी। ग्रामीणों ने राशन की दुकान का निष्पक्ष आवंटन कराए जाने की मांग की है। पंचायत सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय भरतिया में राशन की दुकान के आवंटन के संबंध में खुली बैठक बुलाई थी। ग्रामीणों की दो तिहाई से भी कम उपस्थिति होने के कारण उसे स्थगित कर दिया गया है। बैठक की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। ग्रामीणों के द्वारा लगाए आरोप निराधार हैं।