ललितपुर
साहब घर में नल तो लगे है, पर पानी नहीं आता है,

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
ललितपुर महरौनी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हेड़ी मैं विगत 10 दिन पूर्व सड़क से ट्रक गुजरते समय पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे सड़क के किनारे से निकली हुई जलकल की पाइप लाइन भी पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गई थी, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से बराबर पानी बहने की वजह से गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है, इस तपन भरी गर्मी में पानी न मिलने से संपूर्ण ग्राम में हाहाकार मचा हुआ है, पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से मनुष्य के अलावा जानवरों को भी पानी की समस्या हो रही है, ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त कराकर नल सुचारु कराये जाने की मांग की है, जिससे आम जनमानस में बनी पानी की समस्या दूर हो सके