विद्यालयों में तिथि भोजन के तहत कराया गया विशेष भोजन, बच्चों ने जन्मदिन पर उत्साहित होकर काटे केक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़), बीते मंगलवार को उपायुक्त पाकुड़ के निदेशानुसार लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत पूर्वी एवं पश्चिमी भाग के सभी 183 मध्याह्न भोजन संचालित विध्यालयों में छात्र छात्राओं को तिथि भोजन के तहत विशेष भोजन कराया गया। साथ ही जिन बच्चों का माह मई 2025 में जन्मदिन है, उन बच्चों से केक कटिंग कर उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रम में बच्चे काफ़ी ख़ुश और उत्साहित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही विशेष लजीज व्यंजनों के आहार का आनन्द भी लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यालय के शिक्षक, बी.आर.पी, सी.आर.पी, सभी ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया।