अमरोहा
सनपुर में इंटर कॉलेज में चोरी:अलमारी तोड़कर सोलर प्लेट, बैटरी और जरूरी दस्तावेज ले गए चोर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
अमरोहा, अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र स्थित जेआईएच अताउल्ला इंटर कॉलेज में चोरी की वारदात सामने आई है। मंगलवार सुबह कॉलेज पहुंचे प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कार्यालय के ताले टूटे पाए। जांच में पता चला कि अज्ञात चोर कार्यालय में रखी सोलर प्लेट, बैटरी और अलमारी से कॉलेज के महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा ले गए।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे पहले भी कॉलेज में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछली घटनाओं की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बार की चोरी से अध्यापकों में आक्रोश है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।