गौवंश को बचाने टैंकर बाहन अनियंत्रित होकर पलटा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर पाली बालाबेहट की ओर जा रहा एक टैंकर बाहन गौवंश को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटा । जिसकी चपेट में आने से एक बछड़े की मौत हो गयी ।
बताया गया कि शनिवार की रात्रि डीजल से भरा एक टैंकर बाहन पाली से बालाबेहट की ओर डीजल खाली करने जा रहा था कि थाना बालाबेहट अंतर्गत ग्राम बंशा बम्होरी के पास तेज रफ्तार भाग रहे टैंकर के सामने गौवंश आ गए , जिनको बचाने की फिराक में टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गया । जहां टैंकर चालक ने किसी तरह उसमें से कूदकर अपनी जान बचायी तो वहीं एक गौवंश उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी । टैंकर सड़क किनारे कच्ची मिट्टी में पलटा जिससे टैंकर को क्षति नहीं हुई । सुबह टैंकर से डीजल खाली करवा कर उसे उठाया गया । घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी ।