स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ट्रायल्स सम्पन्न

201 खिलाड़ियों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा
नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो
बरेली। स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन बरेली द्वारा अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल्स का आयोजन निशांत पटेल स्पोर्ट्स हब (जी पी क्रिकेट एकेडमी)के खेल मैदान पर संपन्न हुआ। इस ट्रायल में कुल 201 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य चयनकर्ता के रूप में माजिद हसन खान एवं शिव कुमार राठी ने खिलाड़ियों का परीक्षण किया तथा विभिन्न आयु वर्गों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन बरेली के अध्यक्ष डॉ. शशांक मिश्रा, स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव श्री अखिल दीक्षित, डिस्ट्रिक्ट स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन बरेली के सचिव श्री विपिन कुमार तथा सह-सचिव श्री नितेश भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य जिले की प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। चयनित खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट्स में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।