राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर जिलाध्यक्ष बने वीरेंद्र मीणा

प्रदेशाध्यक्ष ने तीन माह में सीकर जिले की समस्त तहसीलों के चुनाव करवाने के दिए निर्देश
नेशनल प्रेस टाइम ब्यूरो
सीकर। राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर के जिले भर की तहसीलों में कार्यकारिणी चुनावों को लेकर चल रही भ्रांति का पटाक्षेप संघ प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा ने मंगलवार को विराम लगाते हुए सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा को संघ सीकर जिलाध्यक्ष की पुनः जिम्मेदारी सौंपते हुए तीन माह में सीकर जिले की समस्त तहसीलों के चुनाव करवाकर रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा ने बताया कि राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर की जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन कराने हेतु पिछले कई महिनों से किए जा रहे विचार विर्मश के उपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि सीकर जिले के चुनाव करवाया जाना अति आवश्यक है। इसको लेकर वीरेन्द्र कुमार मीना को जिलाध्यक्ष के पद पर अग्रिम आदेशो तक मनोनीत किया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि वे 3 माह के अन्दर जिला एवं तहसीलों के चुनाव करवाकर रिर्पोट प्रदेश को भिजवाना सुनिश्चित कराएं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा ने कहा कि सीकर जिले के मीणा समाज को एकजुट करके समस्त 12 तहसीलों के चुनाव कार्यक्रम चुनाव पर्यवेक्षक व अधिकारी नियुक्त करके करवाए जाएंगे। गत दिनों जो भी सदस्यता के लिए रसीदें काटी जा रही है, वो मान्य नहीं है कोई भी समाजबंधु यह रसीदें नहीं कटवाएं। समाज के प्रत्येक समाजबंधु एकजुट होकर चुनावी प्रक्रिया में भाग ले तथा समाज के उत्थान, विकास, नवाचार में अपनी भागीदारी निभाएं।