युवा चेतना समिति ने जिला टॉपर छात्राओं और उनके शिक्षकों को किया सम्मानित

ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। युवा चेतना समिति बसौद की ओर से मंगलवार को
ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह हुआ। जिसमें यूपी बोर्ड कक्षा दस में जिले में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं और उनके शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
समिति अध्यक्ष मास्टर सत्तार अहमद ने कहा इस कॉलेज में पढ़ने वाली ग्वालीखेड़ा के आईटीबीपी चंडीगढ़ में कांस्टेबिल के पद पर तैनात अंसार अली की बेटी रुचि ने दसवीं परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम और बिलोचपुरा के किसान प्रदीप कुमार की बेटी सलोनी ने 93.5 प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने जिले और गांव का नाम रोशन किया। उन्होंने कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों को छात्राओं से प्रेरणा लेकर महनत के साथ पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने दोनों छात्राओं सहित प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, अश्वनी मोघा, नीतू, मनीषा आदि शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महासचिव एडवोकेट समीर अहमद, आदिल हुसैन, यशपाल, हीरालाल, किरनपाल आदि उपस्थित रहे।